शनिवार, 3 अप्रैल 2010

अनौपचारिक से २ वीडियो

अनौपचारिक  से २ वीडियो




भारत-प्रवास में दूसरी बार ५ फरवरी को दिल्ली पहुँची| मेरे लिए विश्वपुस्तक मेले में जाने का वही एक दिन हाथ में था| आगामी २ दिनों तक `अक्षरम',  `साहित्य अकादमी' व `भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद्' द्वारा आयोजित  ८ वें  हिन्दी उत्सव में उपस्थिति अपरिहार्य थी|


 रमणिका गुप्ता  जी के आवास पर ही मैं ठहरी थी|

 प्रातः लगभग ११ बजे रमणिका जी के  डिफेन्स कालोनी स्थित आवास पर पहुँची और दोपहर में तुरंत ही तैयार हो कर पुस्तक मेले के लिए चल दी|  विस्तार से कभी अलग से लिखूँगी| अभी तो केवल इतना ही कि वहाँ बातों बातों में आलोचक प्रेमचंद सहजवाल जी ने अपने मोबाईल से हमारी  बातचीत रेकोर्ड कर ली; जिस उन्होंने यहाँ यहाँ  लगाने के बाद  ईमेल लिखा व सूचित किया|  उनका यह बड़प्पन मन पर अमिट छाप छोड़ गया| सहजवाल जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए  वे अनौपचारिक  से २ वीडियो सँजो रही हूँ -













1 टिप्पणी:

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।
आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे कृपया इसका ध्यान रखें।

Related Posts with Thumbnails

फ़ॉलोअर